आईपीएल सट्टा: पुलिस पर हमले मामले में 7 गिरफ्तार, 3 महीने से चल रहे थे फरार
राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस ने IPL क्रिकेट मैच की सट्टे की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे हैं 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. करीब 3 माह पहले रींगस रोड पर पुलिस सट्टे की कार्रवाई करने गई थी, तब आरोपियों ने पत्थरबाजी शुरू कर और लाठी भाटा जंग शुरू हो गई.
इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोट आई थी. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था. तकरीबन दो दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था. आरोपी पिछले कई दिनों से फरार चल रहे थे.
थानाधिकारी हेमराज सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया था. आज पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में 4 पुत्र और उनके पिता भी शामिल हैं. तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. मुख्य आरोपी दीपक सैनी और पिता कल्याण सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.