April 24, 2024

सीरीज जीतने के लिए Playing 11 में हो सकते हैं बदलाव!

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच आज (12 जनवरी को) खेलेगी. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में खराब फॉर्म से जूझ रहे प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. वहीं, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सभी की निगाहें रहेंगी.

विराट कोहली ने की फॉर्म में वापसी 

सितंबर में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर टी20 क्रिकेट में 3 साल का इंतजार खत्म करने वाले विराट कोहली ने गुवाहाटी में पहले मैच में 73वां इंटरनेशनल शतक जड़ा, जिसकी मदद से भारत ने 67 रन से जीत दर्ज की.

पहले वनडे में मिला जीवनदान 

पहले वनडे में उन्हें दो जीवनदान देने का खामियाजा श्रीलंका को भुगतना पड़ा और भारत ने सात विकेट पर 373 रन बनाए. श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर सका. रोहित शर्मा ने भी चोट से उबरते हुए 67 गेंदों में 83 रन बनाए. अपने पसंदीदा ईडन गार्डंस पर आने से पहले रोहित का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है.

8 साल पहले किया था कमाल 

दोनों टीमों का जब आठ साल पहले यहां पिछली बार वनडे क्रिकेट में सामना हुआ था तब रोहित ने 264 रन की पारी खेली थी. अब एक बार फिर वह यहां बड़ा स्कोर बनाने की फिराक में होंगे. युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 70 रन बनाए.

इन दो खिलाड़ियों ने किया खराब प्रदर्शन 

भारतीय बल्लेबाजी में चिंता का सबब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म है. विकेटकीपर की भी भूमिका निभा रहे राहुल लगातार नाकाम होते आए हैं. वहीं, पिछले वनडे मैच में केएल राहुल भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों ही प्लेयर्स की जगह सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को मौका दे सकते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम

रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टी-20 रैंकिंग में इतिहास बनाने के करीब सूर्यकुमार यादव
Next post आर्थिक तंगी ने कर रखा है परेशान? कर लें ये उपाय, बरसेगी कृपा
error: Content is protected !!