Iran ने लिया परमाणु वैज्ञानिक की मौत का बदला? Mossad कमांडर की हत्या का वीडियो जारी


तेहरान. क्या ईरान (Iran) ने अपने परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह (Mohsen Fakhrizadeh) की मौत का बदला ले लिया है? यह सवाल खड़ा हुआ है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से, जिसमें इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के कमांडर की हत्या की बात कही गई है. ईरान ने मोसाद पर फखरीजादेह की हत्या का आरोप लगाया था और बदला लेने की धमकी भी दी थी.

खुफिया दस्ते ने दिया अंजाम
ईरान (Iran) की मीडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इजरायल (Israel) की राजधानी तेल अवीव में 45 वर्षीय मोसाद (Mossad) कमांडर फहमी हिनावी की हत्या कर दी गई. हत्या किसने की इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे ईरान का बदला करार दे रहे हैं. कई का दावा है कि ईरान के खुफिया दस्‍ते ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

पूरी तरह झूठी है News

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे हिनावी का बताया जा रहा है. लेकिन वीडियो के फर्जी होने के दावे भी किये जा रहे हैं. साउथफ्रंट नामक वेबसाइट पर कहा गया है कि मोसाद कमांडर की हत्या की खबर पूरी तरह झूठी है और वो सकुशल हैं. वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि फहमी हिनावी (Fahmi Hinawi) की हत्या की झूठी खबर ईरानी समाचार एजेंसी Tasnim के एक पत्रकार ने फैलाई, जिसके बाद लेबनानी मीडिया ने उसे सनसनी बना दिया.

कमांडर नहीं श्रमिक था
ईरानी मीडिया का दावा है कि इजरायली मोसाद कमांडर को गुरुवार को उस समय गोली मार दी गई जब वो अपनी कार में एक ट्रैफिक लाइट पर रुके हुए थे. हमलावरों ने 15 गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि मारा गया व्यक्ति एक सामान्य श्रमिक था, जिसे फहमी हिनावी बनाकर पेश किया गया. इस घटना को लेकर इजरायल की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है.

परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख थे Fakhrizadeh
ईरान का आरोप है कि मोहसिन फखरीजादेह (Mohsen Fakhrizadeh)की हत्या इजरायल ने करवाई है. फखरीजादेह की हत्या 27 नवंबर को तेहरान में रिमोट कंट्रोल वाली मशीन गन से हुई थी, जो किसी दूसरी कार से ऑपरेट हो रही थी. उस कार को भी धमाका करके उड़ा दिया गया था. मोहसिन फखरीजादेह ईरान के परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख थे. बता दें कि 2010 से 2012 के बीच ईरान के कुछ और न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स मारे गए थे, ये सभी मोहसिन के सहयोगी थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!