September 19, 2024

राज्यपाल के अवर सचिव के द्वारा छ.ग.प्रदेश के नगर पालिका, नगर पंचायतों में मिनी स्काई लिफ्ट मशीन खरीदी में किये गए करोड़ों की गड़बड़ी

घोटाला के सम्बंध में दिया जांच का आदेश

अंबिकापुर. मामला छ. ग.प्रदेश के नगर पालिका नगर पंचायतों में मिनी स्काई लिफ्ट मशीन खरीदी में भारी गड़बड़ी/घोटाला करने के  सम्बंध में सप्लायर वंदना एग्रो एवं अधिकारियों के विरुद्ध डी. के.सोनी अधिवक्ता एवं आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा दिनांक 20/11/2023 को एक शिकायत आवेदन महामहिम राज्यपाल महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमे यह उल्लेख किया गया था कि छ. ग. राज्य में वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक अलग-अलग नगर पंचायतों एवं नगर पालिका में मिनी स्काई  लिफ्ट मशीन की खरीदी की गई है तथा पूरे प्रदेश में एक ही संस्था से मिनी स्काई लिफ्ट मशीन बाजार से अधिक दर पर खरीदी की गई है मिनी स्काई लिफ्ट मशीन की खरीदी के सम्बंध में सूची प्रदान की गई जिसमें नगर पंचायत का नाम,मिनी स्काई लिफ्ट मशीन सप्लायर करने वाले फर्म का नाम,वर्कऑर्डर दिनांक,खरीदी की गई मशीनों की संख्या एवं भुगतान किए गए  राशि का विवरण दिया गया था।
         पूरे प्रदेश में जो मिनी स्काई लिफ्ट मशीन खरीदी की गई है वह सिर्फ एक ही कंपनी  वंदना एग्रो इंडस्ट्रीज से ही क्रय किया गया है और वंदना एग्रो इंडस्ट्रीज के प्रोप्राइटर के द्वारा नगर पंचायत एवं नगर पालिका के अधिकारियों और विभाग के मंत्री से मिलीभगत कर बाजार  दर से दोगुने दर पर मिनी स्काई लिफ्ट मशीन की खरीदी की गई है तथा बिना जांच पड़ताल किये मिनी स्काई लिफ्ट  को क्रय किया गया है वंदना एग्रो इंडस्ट्रीज के द्वारा अलग अलग नगर पंचायतों  एवं नगर पालिका में दिए गए स्काई लिफ्ट मशीन के बिल की फोटोप्रति से प्रमाणित है कि वन्दना एग्रो इंडस्ट्रीज के द्वारा प्रदेश के बहुत सारे नगर पंचायतों में घटिया क्वालिटी का तथा डबल रेट में क्रय किया गया है जिसकी जांच कराने की मांग राज्यपाल से की गई थी।
     मार्केट में मिनी स्काई लिफ्ट के काफी लोग सप्लायर हैं लेकिन वन्दना एग्रो के द्वारा काफी मोटी रकम विभाग के मंत्री  एवं अधिकारियों को खिलाकर जो मिनी स्काई लिफ्ट 5 लाख रुपये में मिलता है उसे 14से 15 लाख रुपये में विक्रय कर शासन को करोड़ो रुपए की राशी का घोटाला किया गया है जिसके सम्बन्ध में सम्बंधित अधिकारियों और मंत्री के विरुद्ध शासकीय राशि का गबन करने एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार करने के सम्बंध में प्रथम सूचना पत्र दर्ज किए जाने का निवेदन किया गया ।
    नगर पंचायत एवं नगर पालिका में जितनी संख्या में मिनी स्काई लिफ्ट खरीदना बताया गया है उतनी संख्या में मिनी स्काई लिफ्ट उपलब्ध नहीं है अधिकारियों के द्वारा फर्जी बिल वाउचर लगाकर बिना मिनी स्काई लिफ्ट लीये उसका भुगतान भी सम्बंधित नगर पंचायत के अधिकारियों के द्वारा कर दिया गया है जो बिल वाउचर से प्रमाणित है।
    राज्यपाल महोदय के अवर सचिव द्वारा डी. के.सोनी के शिकायत पर सचिव छ. ग.शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नवा रायपुर को दिनांक 08/12/2023  को पत्र लिखते हुए उक्त शिकायत पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवेदक को अवगत कराने का एवं साथ ही कृत कार्यवाही से सचिवालय को भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यातायात व्यवस्था सुधारने, अपराध रोकथाम एवं असामाजिक तत्त्वों पर अंकुश लगाने के लिए की गई पैदल पेट्रोलिंग
Next post कांग्रेस और माकपा की भाजपा से मिलीभगत : ममता
error: Content is protected !!