May 7, 2024

इसरो अब सूर्य की तरफ कदम बढ़ाने को तैयार

बेंगलुरू. चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अब सूर्य की तरफ कदम बढ़ाने को तैयार है। इसरो ने सोमवार को कहा कि सूर्य के अध्ययन के लिए तैयार भारत की पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला ‘आदित्य-एल1’ को शनिवार 2 सितंबर को पूर्वाह्न 11:50 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा।

इस अंतरिक्ष यान को सौर कोरोना (सूर्य की सबसे बाहरी परतों) के दूरस्थ अवलोकन और एल1 (सूर्य-पृथ्वी लाग्रेंज बिंदु) पर सौर वायु के यथास्थिति अवलोकन के लिए तैयार किया गया है। एल1 पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है। इसरो ने बताया कि सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला को पीएसएलवी-सी57 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा। आदित्य-एल1 मिशन का लक्ष्य एल1 के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है। यह अंतरिक्ष यान सात पेलोड लेकर जाएगा, जो अलग-अलग वेव बैंड में फोटोस्फेयर (प्रकाशमंडल), क्रोमोस्फेयर (सूर्य की दिखाई देने वाली सतह से ठीक ऊपरी सतह) और सूर्य की सबसे बाहरी परत का अवलोकन करने में मदद करेंगे। आदित्य-एल1 पूरी तरह से स्वदेशी प्रयास है, जिसमें राष्ट्रीय संस्थानों की भागीदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
Next post फ्लाइट में बच्ची की रुकी सांस, एम्स के डॉक्टरों ने बचाई जान
error: Content is protected !!