आईटी के व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने किया मोहल्ला क्लास का संचालन


बिलासपुर. व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये राज्य शिक्षा के निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय स्कूलों में  नवीन व्यवसायिक शिक्षा पाठयक्रम संचालित है आई सेक्ट के माध्यम से आईटी ईएस पाठयक्रम के संचालन के लिये व्यवाययिक प्रशिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये आनलाइन  क्लास का संचालन किया जा रहा है। साथ ही मोहल्लाा क्लास के माध्यम से भी जिले के सभी शासकीय स्कूलों में नया वोकेशनल व्यवसायिक पाठयक्रम  की शिक्षा दी जा रही है। ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। इसकी सहायता से विद्यार्थी रोजगार प्राप्त क र सकता है। व्यवसायिक प्रशिक्षक विनोद व्यास, कौशिक चटर्जी, राजकुमार पटेल, धमेंद्र ठाकुर आदि ने बताया कि रतनपुर, मस्तुरी, बिल्हा, तखतपुर, सरकंडा, नूतन स्कूल तथा मल्टीपरपस, महारानी कन्या शाला के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवसायिक पाठयक्रम के लिये कोविड-19 काल में आनलाइन पढ़ाईे के साथ मोहल्ला क्लास का भी संचालन किया जा रहा है। आईसेक्ट के माध्यम से बिलासपुर जिले में व्यवसायिक पाठयक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिले के आईसेक्ट के व्यवसायिक पाठयक्रम के शिक्षक विनोद व्यास, कौशिक चटर्जी, धमेंद्र ठाकुर, पे्रम राठौर, राजकुमार पटेल, रेहाना खान, विक्रमादित्य,किशोर रामअवतार देवांगन, सोमचटर्जी ने कोविड-19 काल में शिक्षा को जारी रखा तथा क्लास का संचालन प्रतिदिन किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!