भारतीय नागरिको को बंदियो हथकडियों में जकड़कर अमेरिकी सेना के विमान से आना राष्ट्रीय शर्म का विषय; कांग्रेस

  • भारत के नागरिक प्रताड़ित होते रहे प्रधानमंत्री चुप है
  • कांग्रेस ने ट्रंप और मोदी का पुतला जलाकर विरोध जताया


रायपुर ।
 भारतीय नागरिको को बंदियो हथकड़ियो में जकड़कर अमेरिकी सेना के विमान से आना राष्ट्रीय शर्म का विषय है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि गुरूवार का दिन देश के लिये शर्मनाक दिन रहा वह इसलिये क्योंकि अमेरिका में हमारे अप्रवासी भारतीयो को हथकड़ियो और बेड़ियो से जकड़कर अमेरिका सेना के विमान से भारत भेजा गया और इस पूरे घटना क्रम पर प्रधानमंत्री चुप है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का एक शब्द भी नहीं बोलना सबसे बड़ा दुर्भाग्य जनक है। हमारे प्रवासी भारतीय ऐसा कौन सा गुनाह किये थे उनको हथकड़ियो और बेड़ियो में जकड़कर अमेरिकी सेना अमेरिका के सेना के विमान से यहां लाया जाता है, आखिर सेना के विमान को यहां उतरने की अनुमति सरकार ने क्यों दी मै सरकार से पूछना चाहता हूं? हमारे देश के विमान से यहां ला लेते, सम्मान से ला लेते। कोलंबिया का एक उदाहरण है वहां के राष्ट्रपति ने अमेरिकी सेना के जहाज को अपने देश में उतरने नहीं दिया वापस भेजा और सह सम्मान खुद के विमान अपने नागरिकों को भारत लाये और एयरपोर्ट में उन्होंने बकायदा स्वागत भी किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि केन्द्र सरकार से मैं पूछना चाहता हूं की 56 इंच के सीना वाले प्रधानमंत्री मोदी जी क्यों आंख और मुंह बंद करके चुपचाप बैठे हुये है? हमारे देश के नागरिकों से अपमानजनक व्यवहार हुआ? इसका कौन है जिम्मेदार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की जनता से माफी मांगना चाहिये। यह देश के लिये आज तक की सबसे बड़ी दुर्भाग्यजनक घटना है। ऐसी घटना कभी नहीं हुयी जो मोदी जी के कार्यकाल में हुयी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारतीय नागरिकों के साथ हुये दुर्व्यवहार को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एआईसीसी के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रेसवार्ता भी आयोजित की और साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का विरोध प्रदर्शन प्रदेश भर में पुतला दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!