महिलाओं के लिए बहुत भारी पड़ता है ये गलतियां करना, गरुड़ पुराण तक में है जिक्र

नई दिल्‍ली. हिंदू धर्म में गरूड़ पुराण को महापुराण कहा गया है. भगवान विष्‍णु के श्रीमुख से निकली बातें इस पुराण में समाहित हैं. यह पुराण मृत्‍यु, मृत्‍यु के बाद आत्‍मा के सफर, अच्‍छे-बुरे कर्मों, स्‍वर्ग-नर्क आदि के अलावा सुखी जीवन जीने के तरीके भी बताए गए हैं. गरुड़ पुराण बताता है कि हर व्‍यक्ति को क्‍या करना चाहिए और क्‍या नहीं. इसी तरह महिलाओं और पुरुषों के कर्तव्‍य भी बताए हैं और कुछ कामों को वर्जित भी बताया गया है.

महिलाएं भूलकर भी न करें ऐसे काम 

– गुरुड़ पुराण के मुताबिक महिला और पुरुष दोनों को ही देखभाल करके, व्‍यक्ति को परखकर मित्रता करनी चाहिए लेकिन महिलाओं को इस मामले में खास ख्‍याल रखना चाहिए. गलत आदमी से दोस्‍ती महिला को बहुत ज्‍यादा नुकसान पहुंचाती है.

– गरुड़ पुराण में महिला को अपने पति से लंबे समय तक दूर रहने की भी मनाही की गई है. ऐसी स्थिति परिवार और उनके रिश्‍ते के लिए कई परेशानियों का सबब बनती है.

– महिला के सम्‍मान और सुरक्षा के लिए उसका अपने घर पर रहना ही उचित है. ज्‍यादा समय तक दूसरों के घर पर रहना उसके जीवन में अपमान और कठिनाइयों का कारण बनता है.

– वैसे तो महिला हो या पुरुष, दोनों को ही किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. लेकिन महिलाओं को खासतौर पर इससे बचना चाहिए. कई बार किसी व्‍यक्ति का अपमान करना अपने लिए बड़ी समस्‍या को जन्‍म देने जैसा है.

– महिलाओं को अनजान जगहों, सुनसान जगहों, खाली घर में किसी पुरुष के साथ जाने से बचना चाहिए. पुरुष की नीयत बदल जाए तो वो बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!