April 25, 2024

क्यों फड़कती है आंख? शुभ-अशुभ होने के हो सकते हैं संकेत, जानें इसके बारे में

नई दिल्ली. अक्सर हमने किसी न किसी के मुंह से यह कहते सुना होगा कि मेरी आंख फड़क रही है. अगर किसी की आंख फड़कती है तो इसे शगुन या अपशगुन से जोड़कर देखा जाता है. लोगों का यह भी मानना है कि आंख का फड़कने का मतलब आगे होने वाली घटना के बारे में सूचित होना. सामुद्रिक शास्त्र (मुखमण्डल तथा सम्पूर्ण शरीर के अध्ययन की विद्या ) के अनुसार महिला और पुरुष दोनों में अलग-अलग आंख के फड़कने का अलग अर्थ होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार दाएं आंख का फड़कना पुरुषों के लिए शुभ माना जाता है जबकि बाएं आंख का फड़कना महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है.

Right Eye का फड़कना

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक अगर किसी पुरुष की दाईं आंख आई फड़कती है तो ये उसके लिए शुभ होती है. कहा जाता है कि उनकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही उन्हें पदोन्नति व धन लाभ होता है. लेकिन अगर किसी महिला की दाईं आंख फड़कती है तो ये उसके लिए ये अशुभ संकेत होता है. माना जाता है कि उस महिला के काम बिगड़ने वाले हैं.

Left Eye का फड़कना

बाईं आंख का फड़कना महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है. कहा जाता है बाईं आंख फड़कने का मतलब महिलाओं को सोने-चांदी गहने मिल सकते हैं. वहीं अगर पुरुषों की बाईं आंख फड़के तो उन्हें नुकसान होने वाला है. उनका कोई शत्रु उन्हें तकलीफ पहुंचा सकता है.

ये भी हैं वजह
1. आंखों की समस्या
आंखों में मांस पेशियों से संबंधित समस्या होने पर भी आंख फड़क सकती है. अगर लंबे समय से आपकी आंख फड़क रही है, तो एक बार आंखों की जांच जरूर करवा लें. हो सकता है आपको चश्मा लगाने की जरूरत हो या आपके चश्मे का नंबर बदलने वाला हो.

2. तनाव
तनाव के कारण भी आपकी आंख फड़क सकती है. खास तौर से जब तनाव के कारण आप चैन से सो नहीं पाते और आपकी नींद पूरी नहीं होती, तब आंख फड़कने की समस्या हो सकती है.

3. थकान 

ज्यादा थकान होने पर आंखों में भी समस्याएं होती हैं. इसके अलावा आंखों में थकान या कम्यूटर, लैपटॉप पर ज्यादा देर काम करते रहने से भी यह समस्या हो सकती है. इसके लिए आंखों को आराम देना जरूरी है.

4. सूखापन

आंखों में सूखापन होने पर भी आंख फड़कने की समस्या होती है. इसके अलावा आंखों में एलर्जी, पानी आना, खुजली आदि समस्या होने पर भी ऐसा हो सकता है.

5. पोषण

शरीर में मैग्नीशियम की कमी होने पर आंख फड़कने की समस्या पैदा सकती है. इसके अलावा ज्यादा कैफीन या शराब का सेवन भी इस समस्या को जन्म देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पहला अर्घ्य आज, जानें अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मूहुर्त
Next post ऋषभ पंत से भी ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज के साथ हो रही नाइंसाफी, पूछ ही नहीं रहे सेलेक्टर्स
error: Content is protected !!