itel ने लॉन्च कर दिया एकदम सस्ता A47 Smartphone, मिलेंगे जबर्दस्त Features


नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने घोषणा की है कि इस साल अप्रैल महीने से मोबाइल फोन महंगे हो जाएंगे. लेकिन इसी बीच आज एक अच्छी खबर आ गई है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी itel ने आज एक बेहद सस्ता हैंडसेट A47 लॉन्च कर दिया है. बेहद कम कीमत होने के बावजूद इस फोन में कई जबर्दस्त फीचर्स दिए जा रहे हैं.

क्या है A47 की कीमत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक itel के नए A47 स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपये रखी गई है. इस नए फोन की सेल 5 फरवरी से ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर शुरू होगी.

itel A47 के स्पेसिफिकेशन्स

इस नए स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है. साथ ही स्क्रीन में HD resolution दिया जा रहा है. itel A47 पर एक IPS Panel दिया जा रहा है जिसका आस्पेक्ट रेशो 18:9 है. इसके अलावा इस किफायती फोन में 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है. मैमोरी की बात करें को इसमें 2जीबी रैम है साथ ही 32जीबी Built-in स्टोरेज मिलेगा. इस हैंडसेट में एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिससे स्टोरेज को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा क्वालिटी
इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका रियर कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है. यूजर्स का ध्यान रखते हुए इसके फ्रंट कैमरे के साथ एक सॉफ्ट फ्लैश भी दिया जा रहा है. कंपनी के CEO का कहना है कि नए किफायती फोन का इस्तेमाल शिक्षा, बिजनेस और स्वास्थ्य संबंधि कार्यों में मददगार साबित होगा. हमने नए फोन की बिक्री के लिए अमेजन के साथ करार किया है ताकि ग्राहकों को ये हैंडसेट सीधे घर पर उपलब्ध कराया जा सके.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!