जबड़ापारा की घटना….बंदूक अड़ाकर होटल संचालक से लूट की कोशिश
व्यवासायी की हिम्मत देखकर खाली हाथ लौट गए लूटेरे
बिलासपुर। ्शुक्रवार की सुबह जबड़ापारा में एक होटल संचालक के सामने तीन युवक आये और धमकी देते हुए बंदूक अड़ाकर सोने की चैन लूटने की कोशिश करने लगे। होटल संचालक भी आरोपियों के सामने डट गया तो लूट के इरादे से आये तीनों युवक मौके से भाग निकले। मामले में सरकंडा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सरकंडा पुलिस ने बताया कि लखन लाल देवांगन (46) मिशन अस्पताल रोड स्थित लखीराम ऑडिटोरियम के सामने नीटी स्वीट्स नाम से होटल संचालित करते हैं। शुक्रवार की सुबह वह लखन लाल स्कूटी से दुकान जा रहे थे, तभी जबड़ापारा मोहल्ले में बाइक सवार तीन युवकों ने सामने में बाइक अड़ाकर रोक लिए। फिर तीनों युवकों ने बाइक से उतरे, जिसमें दो युवक एक-एक बंदूर रखे थे। बंदूक को लखन लाल के समाने अड़ाकर सोने के चैन उतारने के लिए बोले और नहीं उतारने पर गोली चलाने की धमकी दी। इस बीच लखन लाल अपनी स्कूटी को खड़ीर कर उतरे और बदमाशों के सामने अड़ गए। जिससे बदमाशों की हिम्मत टूट गई। फिर मौका पाकर लखन लाल दौड़ते हुए भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद तीनों बदमाश युवकों ने बाइक में सवार होकर फरार हो गए।


