‘Janata curfew’ पर दिखी कैटरीना कैफ, अर्जुन और वरुण की दोस्ती, VIDEO CALL पर हुई जमकर बातें


नई दिल्ली. जनता कर्फ्यू (Janata curfew) के दौरान रविवार को सभी अपने-अपने घरों में बंद रहे और बॉलीवुड के सितारों ने भी कुछ ऐसा ही किया, लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी दोस्ती में कोई दूरी नही आने दीं. इन कलाकारों ने आपस में जुड़े रहने के लिए तकनीक का सहारा लिया. अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने वीडियो कॉल की एक स्क्रीनशॉट साझा की है, जिनमें वह जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घर में बैठकर अर्जुन कपूर और वरुण धवन से बात करती नजर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “उपयुक्त नाम हैशटैगआइसोलेटेडआरअस से बनाए गए इस नए क्लब में हमारा मिलना.” इस तस्वीर में कैटरीना मुस्कुराते हुए, वरुण बिस्तर में लेटे हुए और अर्जुन मजेदार मुंह बनाते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें, कोरोना वायरस (CoronaVirus) का अब तक दुनियाभर में बहुत बुरा असर पड़ा है. कोरोना वायरस को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि विश्व में अब तक नोवेल कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. इस वायरस से 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. इसी कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को एक दिन के लिए ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था, जिससे लोग घर से बाहर न निकलें और हुआ भी कुछ ऐसा है. पीएम मोदी के इस फैसले को जनता ने दिल से स्वागत किया.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!