जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” प्रभावी रूप से जारी

 

चौकी आरा पुलिस की तगड़ी कार्रवाई, दो गौ-वंशों को तस्करों से कराया मुक्त, एक आरोपी दबोचा

जशपुर. जिले में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन शंखनाद” के अंतर्गत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौकी आरा पुलिस ने सतर्कता और मुस्तैदी दिखाते हुए गौ-तस्करी की एक गंभीर घटना को समय रहते विफल कर दिया। इस कार्रवाई में दो निर्दोष गौ-वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है, वहीं एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान अल्ताफ खान, पिता लालू खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम साईंटांगर टोली, थाना लोदाम, जिला जशपुर के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने गौ-वंशों को बिक्री हेतु अवैध रूप से ले जाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न केवल पशुओं को सुरक्षित छुड़ाया, बल्कि आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर विधिसम्मत कार्रवाई आरंभ कर दी।

इस प्रकरण में चौकी आरा में छत्तीसगढ़ कृषक पशु क्रूरता प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धाराएं 4, 6 एवं 10, तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जशपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ऑपरेशन शंखनाद के तहत जिले भर में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और अवैध पशु तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्रवाई के लिए स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है। वहीं, आमजन से भी अपील की गई है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किया जा सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!