June 2, 2024

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत हेलमेट जागरूकता रैली विश्वविद्यालय परिसर से महामाया चौक तक निकाली गई, कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के  कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई  अग्रणी होकर छात्रों के साथ हेलमेट पहनकर वाहन चलाकर उत्साहवर्धन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथ में पोस्टर लिए स्वयं हेलमेट पहनकर ध्वनि यंत्र का प्रयोग करते हुए सभी को जागरूकता का संदेश पहुंचाया और यातायात नियमों को पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की ।जिससे वे खुद और दूसरे भी सुरक्षित रहें, इस अवसर पर यूटीडी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि सभी की सुरक्षा और जिंदगी उनके स्वयं के हाथ में है अगर वे नियमों का पालन भली-भांति करें तो सड़क हादसों का खतरा स्वत: ही टल जाएगा, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी प्रो सौमित्र तिवारी ने सभी छात्रों की इस मुहिम को आगे भी जन-जन तक पहुंचाने और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही, डॉक्टर पूजा पांडेय ने कहा कि एन एस एस के इस कार्यक्रम से विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएँ हेलमेट पहनने के लिए ज़रूर प्रेरित होंगे l हर्ष पांडेय  ने कहा सावधानी ही सुरक्षा है l इस दौरान विशेष रुप से कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू, प्रो सौमित्र तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी हर्ष पांडेय ,प्रो पूजा पांडेय ,सौरभ पाण्डेय ,मोनिका पाठक के साथ स्वयंसेवक अखिल शर्मा, प्रदीप देवांगन, नीरज यादव, स्वप्निल पाण्डेय , साहिल टंडन, एलुमनी सूरज सिंह राजपूत व सभी विभागों के 150 से अधिक छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कच्ची महुआ शराब बेचते अधेड़ को सीपत पुलिस ने पकड़ा
Next post कलेक्टर साहब… दो लाख नहीं देने पर सरपंच दे रहे दुकान तोड़वाने की धमकी
error: Content is protected !!