जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी सम्मान

बिलासपुर. जिला औषधि विक्रेता संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित वरिष्ठ केमिस्ट सम्मान समारोह व जागरूकता कार्यशाला में शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ! आपको बता दें जज़्बा नगर की इकलौती ऐसी संस्था है जो लगातार रिकॉर्ड रक्तदान शिविरों के आयोजनों के लिए जानी जाती है साथ ही सैकड़ों थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के लिए जीवन संजीवनी का काम भी पिछले काफी वर्षों से करती आ रही है ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य ड्रग कंट्रोलर के. डी. कुंजाम , डिप्टी ड्रग कंट्रोलर बसन्त कौशिक जी ने अपने हाथों से संस्था का सम्मान किया ! कार्यक्रम में जिले के सभी चिल्हर व थोक दवा विक्रेता उपस्थित रहे ! कार्यक्रम में जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी , मनप्रीत कौर खनूजा , रोमा साहू , नीलमणि सिंह बिट्टू , सागर डोंगरे , मो. कलाम , ज़ीशान खान उपस्थित थे ! इस सम्मान के लिए संस्था संयोजक संजय मतलानी ने जिला औषधि विक्रेता संघ बिलासपुर के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया !

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!