Jio के Cashback Offer ने यूजर्स को Confuse! जानिए किस Plan पर मिल रहा 20% कैशबैक और किस पर नहीं

नई दिल्ली. Reliance Jio के ग्राहक इस बात को लेकर थोड़े कंफ्यूज हैं कि JioMart Maha कैशबैक ऑफर किस प्लान पर लागू है. इससे पहले, जब Jio ने कैशबैक ऑफर की घोषणा की थी, तो कई लोगों ने यह मान लिया था कि यह ऑफर चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर लागू होगा, जो उस समय केवल तीन थे – 299 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये, लेकिन ऐसा नहीं था. चूंकि कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, इसलिए बहुत सारे यूजर्स कंफ्यूज हैं. बता दें, रिलायंस जियो मार्ट महा कैशबैक 20% हर प्रीपेड प्लान पर लागू होता है जिसकी कीमत 200 रुपये या उससे अधिक है. तो कैशबैक केवल उपरोक्त तीन योजनाओं तक ही सीमित नहीं है.

कैशबैक प्रोग्राम को लेकर ग्राहक कंफ्यूज

Jio की ओर से घोषणा की कमी के कारण यूजर्स को कैशबैक के लिए 299 रुपये, 666 रुपये या 719 रुपये की योजना का चयन करना पड़ रहा है. लेकिन यह 200 रुपये से ऊपर के हर अनलिमिटेड बेनिफिट प्रीपेड प्लान के लिए योग्य है, इसलिए यूजर Jio से अपने पसंदीदा प्रीपेड टैरिफ के साथ रिचार्ज कर सकते हैं और कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप 200 रुपये से कम कीमत वाला प्लान चुनते हैं, तो आपको कैशबैक नहीं मिलेगा.

कैशबैक से करा सकेंगे अगला रिचार्ज

एक Jio ग्राहक एक दिन में अधिकतम 200 रुपये कैशबैक कमा सकता है. यूजर अपने 20% कैशबैक को Jio के साथ अपने अगले रिचार्ज पर MyJio एप्लिकेशन या कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से भी भुना सकते हैं. कैशबैक राशि या प्वाइंट्स का उपयोग AJio, Jio Mart आदि पर भी किया जा सकता है.

कंपनी ने हाल ही में पेश किया 2999 रुपये वाला प्लान

Jio ग्राहक अब तक नीति में बदलाव को लेकर थोड़े भ्रमित थे. कैशबैक के साथ, Jio ग्राहक अपने अगले मोबाइल रिचार्ज पर छूट प्राप्त कर सकते हैं, जो Jio के प्रीपेड प्लान को भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) सहित अन्य निजी दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा पेश किए गए प्रीपेड प्लान के मुकाबले एक बहुत ही सस्ता और अद्भुत विकल्प बनाता है. Jio ने हाल ही में 2999 रुपये के एक नए प्रीपेड प्लान की भी घोषणा की, जो उपयोगकर्ताओं को प्रतिदिन 2.5GB डेटा और 365 दिनों के लिए 20% कैशबैक प्रदान करता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!