
J&K में बड़ा फिदायीन हमला और सेना के खिलाफ BAT हमला कर सकते हैं पाक आतंकी : सूत्र

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में गृह मंत्रालय की ओर से सुरक्षाबलों की 100 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती के फैसले के बाद आतंकियों के होश उड़ गए हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी जम्मू और कश्मीर में बड़े आत्मघाती हमले की फिराक में हैं. सूत्रों के मुताबिक ये पाकिस्तान आतंकी पाकिस्तान के पेशावर और मुजफ्फराबाद में मौजूद हैं. ये आतंकी सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के ऊपर बैट हमला भी कर सकते हैं. दरअसल बैट पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) है. यह टीम सीमा पर भारतीय सैनिकों पर हमला करती है.
सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में इस समय चल रहे हालात को देखते हुए आतंकी हमले की फिराक में हैं. जानकारी मिली है कि सीमा पार आतंकी संगठनों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं.
ये आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर आत्मघाती हमले की फिराक में हैं. ये जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों पर IED हमले की भी साजिश रच रहे हैं. साथ ही दक्षिण कश्मीर और श्रीनगर में भी ये आतंकी IED हमले कराने की नापाक साजिश रच रहे हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द कश्मीर घाटी छोड़ने के निर्देश दिए हैं. भारतीय सुरक्षाबलों को अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास से पाकिस्तान में बनी बारूदी सुरंग और अमेरिकी स्नाइपर राइफल मिली है. इसके अलावा दूरबीन व आईईडी के साथ ही विस्फोटकों का एक गुप्त भंडार भी मिला है. वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान में गोला-बारूद बरामद किया गया है.
चिनार कॉर्प्स कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने शुक्रवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “व्यापक खोजबीन के बाद पाकिस्तान की फैक्ट्री में बनी बारूदी सुरंग, टेलीस्कोप के साथ ही एक स्नाइपर राइफल, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस (आईईडी), आईईडी कंटेनर, आईईडी के साथ एक रिमोट कंट्रोल मिला है.”
More Stories
आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात में टीबी कैम्प का आयोजन
मुंबई / अनिल बेदाग. गुजरात राज्य को टीबी मुक्त करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम उठाते हुए आरके एचआईवी...
जयपुर में राहुल गांधी ने की स्कूटी की सवारी
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जयपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान महारानी कॉलेज में एक कार्यक्रम...
एशियाड का आगाज़ हरमनप्रीत, लवलीना ने थामा तिरंगा
हांगझोउ. ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ...
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो
टोरंटो . कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में...
स्थिर सरकार हो तो बड़े फैसले लेता है देश : मोदी
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित...
महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
लखनऊ. सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमले में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, जबकि...
Average Rating