September 20, 2024

जेएमपी कॉलेज का विकलांग चेतना परिषद से हुआ एम.ओ.यू.

बिलासपुर. अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद बिलासपुर के राष्ट्रीय विकलांग विमर्श शोध पीठ के साथ शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय  बिलासपुर के हिंदी और समाज शास्त्र विभाग के मध्य 17 अक्टूबर 2023 प्राचार्य डॉ.श्याम लाल निराला की अध्यक्षता में सोत्साह संपन्न हुआ।
         इस अवसर पर विकलांग  विमर्श शोधपीठ के निदेशक एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.विनय कुमार पाठक ने कहा-इस समझौते के तहत प्रथम सोपान के रूप में 19 दिसंबर 2023 को विकलांग विमर्श पर शोध संगोष्ठी होगी जिसका उदघाटन पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय रमेश गर्ग जी करेंगे। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद हैं।
    कार्यक्रम में इस अनुबंध से महाविद्यालय को दिव्यांग चेतना की भागीदारी को प्राचार्य डॉ. निराला ने उपलब्धि बतौर स्वीकार किया है।राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने परिषद के क्रिया कलापों का विवरण देते हुए विकलांगों की सेवा में योगदान को निरूपित किया।
      इस अवसर पर डॉ. जयश्री शुक्ल हिंदी विभागाध्यक्ष सहित डॉ. परमजीत पांडेय,डॉ.मंजुला पांडेय, डॉ. फेदोरा बरवा और श्रीमती चैताली  सलूजा ,समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. के.के.अग्रवाल,डॉ. एम.के.पांडेय,डॉ. अरुण कुमार यदु संरक्षक सदस्य विकलांग चेतना परिषद उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post केजी से पीजी तक मिलेगी मुफ़्त शिक्षा, फ्री शिक्षा की दिशा में राहुल गांधी ने की ऐतिहासिक घोषणा
Next post बिलासपुर को चाहिए ऐसा सशक्त जनप्रतिनिधि जो प्रतिबद्ध और नियोजित विकास से रखता हो सरोकार- अमर
error: Content is protected !!