JNU हिंसा पर बोले VC जगदीश कुमार, मौजूदा हालात के लिए इनको ठहराया जिम्मेदार


नई दिल्ली. जेएनयू (JNU) के वाइस चांसलर  (VC) एम जगदीश कुमार ने कहा है कि कुछ आंदोलनकारी छात्रों के हिंसक होने की वजह से यूनिवर्सिटी में मौजूदा माहौल बना है. बता दें जेएनयू में रविवार रात कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला कर 34 छात्रों और शिक्षकों को घायल कर दिया.

JNU के वाइस चांसलर एम जगदेश कुमार ने कहा, ‘जेएनयू में मौजूदा हालात कुछ आंदोलनकारी छात्रों के हिंसक होने और बड़ी संख्या में विरोध न करने वाले छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों में बाधा डालने की वजह से पैदा हुई है. उन्होंने विंटर सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन को बाधित करने के लिए यूनविर्सिटी के कम्युनिकेशन सर्वर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.’

वीसी कहा, ‘सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाएं रखें. विंटर सेमेस्ट रजिस्ट्रेशन बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘अपने छात्रों के हितों की रक्षा यूनिवर्सिटी की प्राथमिकता है’

हिंसा के बाद पहला इस्तीफा
जेएनयू (JNU) में रविवार रात को भड़की हिंसा के बाद पहला इस्तीफा हुआ है. साबरमती हॉस्टल के सीनियर वार्डन आर मीणा ने अपना इस्तीफा दे दिया है. बता दें रविवार रात हुई हिंसा (JNU Violence) 34 छात्र और शिक्षक घायल हो गए हैं.

आर मीणा ने अपने त्याग पत्र में कहा है, ‘मैं साबरमती हॉस्टल के सीनियर वार्डन के पद से इस्तीफा दे रहा हूं,  हमने हॉस्टल को सुरक्षा देने की कोशिश की लेकिन नहीं दे सके. ‘

बता दें जेएनयू परिसर में रविवार की शाम बवाल मच गया. कुछ नकाबपोश हमलावरों ने विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर साबरमती हॉस्टल के छात्रों को निशाना बनाया. नकाबपोश पुरुषों और चेहरा ढकी महिलाओं ने छात्रावास के कमरे में तोड़फोड़ की और छात्रों की पिटाई की.

इस पूरे मामले में लेफ्ट छात्र और एबीवीपी के सदस्य एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले एक एफआईआर दर्ज की है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!