September 30, 2023

पत्रकार दंपति से मारपीट, पुलिस विवेचना में की गई लापरवाही के खिलाफ सद्भाव पत्रकार संघ छग ने दी आंदोलन की चेतावनी

Read Time:4 Minute, 22 Second

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. नशाखोरी के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाकर यह साबित किया जा रहा है सब कुछ ठीक- ठाक चल रहा है। अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है। भलेे ही हत्या कर लाश सड़क में फेंक दी जा रही है? नशे के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पुलिस कर्मचारियों द्वारा सौदेबाजी की जा रही है? पुलिस की रिश्वखोरी किसी से छिपी नहीं है और आला अधिकारी निष्पक्ष कानून व्यवस्था का हवाला दे रहे हैं। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला पत्रकार व उसके पति के साथ मारपीट व गुण्डागर्दी की गई। मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के काउंटर रिपोर्ट कर पत्रकार दंपति को भी आरोपी बनाया है। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए सद्भाव पत्रकार संघ ने सिरगिट्टी टीआई को निलंबित करने व मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बिलासपुर पुलिस द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अभिलाषा परिसर में हुई घटना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने एक असामाजिक तत्व के कहने पर उल्टा पत्रकार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इसे रतनपुर में हुई घटना की पुनरावृत्ति माना जा रहा है। शहर से लगे सिरगिट्टी थाने की पुलिस ने इस बार यह कारनामा कर दिखाया है । शनिवार को सदभाव पत्रकार संघ ने इस मामले में बैठक आयोजित कर नगर विधायक सहित आईजी और एसपी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।
वही बैठक में उपस्थित प्रेस क्लब की कार्यकारिणी सदस्य रितु साहू ने बताया कि असामाजिक तत्व द्वारा उनकी दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ और धक्का-मुक्की करते हुए गलत नियत से उनका हाथ पकड़कर घसीटा है। इसके बावजूद पुलिस ने उस असामाजिक तत्व के बजाएं पत्रकार पर ही मामला दर्ज कर लिया है।
बाहर हाल पत्रकारों ने सदभाव पत्रकार संघ के बैनर तले बैठक आयोजित कर सोमवार को 12:00 बजे आईजी एसपी और नगर विधायक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। ज्ञापन के द्वारा सिरगिट्टी पुलिस की इस मनमर्जी वाली कार्रवाई का कड़ा विरोध किया जाएगा। सौंपे गए ज्ञापन में पुलिस प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए इन 3 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर सभी पत्रकार उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, अखिल वर्मा, जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, सुधीर तिवारी, आमिर खान ,भूषण श्रीवास, अनीश गंधर्व, नीरज शुक्ला, संजीव सिंह, लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी, राम गोपाल भार्गव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नारी शक्ति पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म “वैदेही ” प्रदेश के सिनेमाघरों में 9 जून होगी रिलीज़
Next post विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शहीद विद्याचरण शुक्ल जी की पुण्यतिथि पर किया नमन
error: Content is protected !!