January 8, 2025

भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कारण पत्रकार मुकेश की हत्या हुई

भाजपा की पत्रकार वार्ता पर कांग्रेस का जवाब

किसके संरक्षण में हत्यारें को बिना काम के 90 प्रतिशत भुगतान हुआ?

भाजपा बताये हत्यारा सुरेश मुख्यमंत्री निवास क्यों गया था? उसे पार्टी से क्यों नहीं निकाला?


रायपुर।
 प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या पर स्तरहीन राजनीति कर रही है। भाजपा आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने के बजाय हत्यारे को संरक्षण देने वाले भाजपा नेताओं पर कार्यवाही करे। भाजपा सरकार की अकर्मण्यता और सरकार मे बढ़ते हुये अपराध और अपराधिक तत्वों के सरंक्षण के कारण भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण जाबाज पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या हुयी। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि भाजपा स्पष्ट करे कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा सुरेश चंद्रकार मुख्यमंत्री निवास क्यों गया था? जब यह स्पष्ट हो चुका है कि भाजपा की सदस्यता ले ली थी अभी तक उसे भाजपा से निकाला क्यों नहीं गया?


प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि स्व. मुकेश चंद्रकार ने ठेकेदार सुरेश चंद्रकार के जिस भ्रष्टाचार को उजागर किया उस पर भाजपा जवाब दे? बिना काम पूरा हुये 90 प्रतिशत अग्रिम भुगतान बिना मंत्री, बिना सत्ता में बैठे हुए लोगों के संरक्षण के संभव है क्या? किसको ठेकेदार का संरक्षण था, उन सत्तारूढ़ दल के लोगों पर कार्यवाही कब होगी? इस भ्रष्टाचार में कौन-कौन संलिप्त है? सरकार इसकी जांच कराने की बात क्यों नहीं कर रही है?


प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अपराधी सुरेश चंद्रकार ने भाजपा की सरकार के दौरान 56 करोड़ की सड़क को 120 करोड़ में बनाया इसमें बिना काम हुये 90 फीसदी का भुगतान भी हो चुका है। इस भ्रष्टाचार की जांच सरकार कब करेगी? इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे? इतने बड़े भ्रष्टाचार में बड़े लोगों के संरक्षण के बिना संभव नहीं कि भुगतान हो जाये। पीडब्लूडी मंत्री नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये इस्तीफा कब देंगे? प्रदेश में बढ़ते कानून व्यवस्था और पत्रकार की हत्या गृह मंत्री इस्तीफा कब देंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नक्सल घटना में शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजली .. कांग्रेस
Next post मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
error: Content is protected !!