April 27, 2024

त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव तारीक अनवर का जबरदस्त स्वागत

 बिलासपुर . अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव ,पूर्व केंद्रीय मंत्री तारीक अनवर कौमी तंजीम के कार्यक्रम में बिलासपुर पहुंचने पर नेहरु चौक अपेक्स बैंक के पास जिले के लोकप्रिय कोंग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में बेलतराऔर बिलासपुर के हजारों कांग्रेस जनों ने गाजे बाजे आतिशबाजी, पुष्प वर्षा, महामाला पहनाकर तारीक अनवर का जबरदस्त आतिशी स्वागत किया ,इस अवसर पर  त्रिलोक श्रीवास ने कहा की भारत देश, गंगा -जमुना तहजीब ,सर्व- धर्म समभाव, भारत की पहचान है, और इसे मजबूत करने का काम हमारे महापुरूषों ने किया है, और उसी कड़ी को जोड़ें रखने के लिए तारीक अनवर साहब पूरे देश में कौमी तनजीम के माध्यम से काम करे हैं ,जिसमें हमारा समर्थन है, इस अवसर पर  त्रिलोक श्रीवास के साथ सुरेश चंद्र गौतम साखन दरवे मनोज श्रीवास महेश मिश्रा,कृष्णाश्रीवास,रामलखन जायसवाल मनीराम जगत राजेश सिंह चरण सिंह राज गणेश वर्मा मंगलवार चुप्पी कौशल श्रीवास्तव राहुल गोरख आनंद श्रीवास सूर्यप्रकाश कोसलै दादू शिकारी सुखदेव तिवारी उपेंद्र यादव सूरज कश्यप मन्नू सूर्यवंशी अकरम खान असलम खान बंटी खान मोहन जायसवाल दीपक कश्यप रवि वर्मा सुरेंद्र सिंह सैनी नंदकिशोर वर्मा देवारी लाल यादव शालिग्राम यादव दिनेश ठाकुर , रोहन महान डोडी महानंद, आकाश, कन्हैया सोनी राजा श्रीवास दौलत सोनी, पप्पू मानिकपुरी पवन मानिकपुरी आशीष डेविड, बुदरु साहू लाला धीवर रवि विवाह रामप्रसाद चंद्राकर महेंद्र शिकारी कैलाश शिकारी शिव सोनवानी रामकुमार गेदले रोहन, दीपक यादव शशी खाडे, अकरम खान राहुल श्रीवास सुरेश यादव संजय केवट रानू मानिकपुरी छोटी बघेल प्रभा तिवारी, मुकेश खरे मोहित बंजारे महेश सतनामी लखन सतनामी, शुभम सुभाष हरीश वर्मा दिल हरण नारायण लक्ष्मी श्रीवास, आशु प्रशांत पांडे अंबुज अग्निहोत्री, गौतम सूर्यवंशी भोला भंडारी जय साहू भूपेंद्र साहू सोनू साहू हेमंत साहू अमन साहू, सहित डेढ़ हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देवरीखुर्द में 72 लाख की लागत से बनने वाली हाई स्कूल सड़क का मस्तूरी विधायक डॉ बांधी ने किया भूमिपूजन
Next post निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 1 जून को
error: Content is protected !!