April 20, 2021
पत्रकारों ने कोरोना संक्रमण के चलते पत्रकारों के निधन पर परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की
बिलासपुर. पत्रकारो के साथ लगातार हो रहे दुर्व्यहार और कोरोना से हो रहे मौत को लेकर चिंता जताई है, इसी मुद्दे पर बिलासपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा और गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष इरशाद अली, सीनियर पत्रकार श्याम पाठक और अखिल वर्मा ने जिले के कलेक्टर डॉ साराँश मित्तर से मुलाकात कर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही किये जाने एवं कोरोना संक्रमण के चलते असमय पत्रकारों के दुखद निधन को लेकर कलेक्टर को अवगत कराते हुए आर्थिक सहायता देने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया, कलेक्टर ने पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है|
इस दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि बीते दिनों मंगला चौक में अतिक्रमण दस्ता बेजाकब्जा तोड़ रहा था इसी बीच सीनियर पत्रकार रुद्र अवस्थी कवरेज करने पहुँच गए,जिन्होंने अपने मोबाइल से अतिक्रमण अमले के तोड़फोड़ को कवरेज करना चाहा,लेकिन इतने में अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा आक्रोशित हो गए और हुज्जतबाजी करने लगे यही नही गाली गलौच तक करना शुरू कर दिया,जिसके कारण पत्रकारो के आक्रोश बना हुआ है,इसी मुद्दे को लेकर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त से बात करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है,उन्होंने कहा कि मैं खुद रुद्र अवस्थी को जानता हूं और यह निश्चित ही गंभीर मामला है,इसके लिए मैं बात करूँगा|
बिलासपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मनीष शर्मा सहित पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप आर्या के कोरोना से निधन और एक चैनेल में काम करने वाले पत्रकार अंकित बाजपेई के निधन के बारे में भी चर्चा की गई जिसमें कलेक्टर को सीएम के नाम आवेदन दिया गया और मुआवजा देने की मांग की गई, दिए गए पत्र के उल्लेख किया गया है कि इस आर्थिक सहायता राशि से पत्रकारो के परिजनों को लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर मनीष शर्मा,इरशाद अली,अखिल वर्मा और श्याम पाठक शामिल रहे।