ऋषि उपाध्याय के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा, SP को सौंपा गया ज्ञापन

 

बिलासपुर. प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ ने प्रेस क्लब के सदस्य एवं अधिमान्य पत्रकार दिलीप अग्रवाल को “जाली पत्रकार” कहने वाले ऋषि उपाध्याय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने इस संबंध में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में महासंघ ने कहा कि बिना प्रमाण के किसी मान्यता प्राप्त पत्रकार की छवि धूमिल करना न केवल व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि पत्रकारिता जगत का भी अपमान है। यह कृत्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा प्रहार है, जिसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमानुसार जांच की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा, महासचिव पंकज खंडेलवाल, प्रदेश सचिव मो. इसराइल, सुधीर तिवारी, जिला अध्यक्ष कमल दुसेजा, अजय द्विवेदी रफीक, सुरज पुरेना, प्रभात, भारतेंदु, एल्विन प्रधान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!