November 23, 2024

महापौर कप पर जूनियर ब्वॉयज का कब्जा, 25 हजार व शील्ड से हुआ सम्मान, एनआईए की टीम को 6-5 से हराया

बिलासपुर. महापौर कप स्मार्ट सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जूनियर ब्वॉयज ने एनईआई को 6-5 से हराते हुए जीत लिया। विजेता टीम को 25000 रुपए व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 21000 रुपए व ट्रॉफी दिया गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव थ्ो। अध्यक्षता मेयर रामशरण यादव ने की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिह चौहान, कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, पार्षद रवि साहू, पार्षद इब्राहिम खान, निरंजन नाथ, मोती थारवानी, परदेसी राज थ्ो। अतिथियों द्बारा परिचय प्राप्त करने के बाद मैच शुरू हुआ। मैच के प्रथम मिनट पर एनईआई टीम के खिलाड़ी अभिषेक यादव ने सेंटर लाइन से गेंद को सीधे गोलपोस्ट पर पहुंचा दिया। स्कोर का पीछा करते हुए जूनियर ब्वॉयज टीम के खिलाड़ी आकाश ने 26वें मिनट पर पेनाल्टी एरिया के ऊपर से गोल मारा। मध्यांतर तक दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर रही। मध्यांतर पश्चात यह मैच काफी उतार-चढ़ाव का रहा, कितु मैच की समाप्ति तक कोई भी टीमों को सफलता प्राप्त नहीं हुई। मैच का निर्णय टाई ब्रेकर से हुआ। एनईआई टीम की ओर से मनीष टंडन, अभय यादव, तुषार यादव, दीपक सुब्बा गुड मॉîनग में कामयाब रहे, जबकि विवेक प्रजापति नाकाम रहे। जूनियर ब्वॉयज की ओर से जावेद खान, चक्रधर राव, राजा गुरुंग, सुबीर मांझी गोल करने में कामयाब रहे, जबकि सुरेश कुमार गोल करने में नाकाम रहे। यह मैच सेकंड ग्रेड पर जा पहुंचा। जूनियर ब्वॉयज की ओर से आकाश ने गोल मारा और एनईआई टीम के खिलाड़ी तुषार यादव गोल मारने में नाकाम रहे। यह मैच जूनियर ब्वॉयज ने 5 के मुकाबले 6 गोल से जीत दर्ज कर महापौर कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच का निर्णायक सानंद कुमार वस्त्रकार, संतोष कुमार, विशाल प्रजापति, पी सुमन, मैच कमिश्नर राजा मुखर्जी रहे। इस अवसर पर डॉ. अजय सिह, सुनील सिह, डॉ. अजय यादव, अमरनाथ सिह, हेमंत परिहार, शांतनु घोष, जी मधु बाबू, देवानंद, संकेत मिश्रा, सोमनाथ तिवारी, मधु बाबू, रंजन सिह, रमेश बहादुर, एसक्यू आलम चटर्जी, सोमनाथ तिवारी, राकेश मिश्रा, संतोष यादव, अनूप सिन्हा, सूर्य प्रकाश, राम कुमार, बी सांई, यह जानकारी आयोजन समिति के सचिव व एमआईसी सदस्य अजय यादव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : वाइब्रेंट अकादमी बिलासपुर देगा अब मात्र एक रुपए में ऑफलाइन कोचिंग, हॉस्टल व मेस
Next post समाजसेवी चंचल सलूजा को ब्लड डोनेशन के लिए SSP ने जीवन रक्षक सम्मान से किया सम्मानित
error: Content is protected !!