जूनून : 65 किलोमीटर साइकल से आकर किसान ने किया रक्तदान

बिलासपुर. चैत्र नवरात्रि की सप्तमी दिवस के अवसर पर विश्वाधारंम रक्तमित्र के द्वारा अपोलो अस्पताल पर स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमे 15 यूनिट रक्त दान किया गया, विगत कई दिनों से अपोलो ब्लड बैंक में  रक्त की कमी की सूचना मिल रही थी, इस समस्या को दूर करने व दूर दराज से आने वाले मरीजों को रक्त की कमी न हो इस विषय को ध्यान में रखते हुवे आज यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, आज के शिविर में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे संबलपुर से आए हुवे रक्तमित्र गुपेंद्र जी जो की 65 किमी दूर से साइकिल से सफर कर रक्तदान करने हेतु अपोलो पहुंचे थे, ज्ञात हो गुपेन्द्र जी गांव में खेती किसानी का काम करते है और अभी तक 5 बार रक्तदान कर चुके है साथ ही प्रति 3 माह में स्वयं से आकर रक्तदान करते है आज के इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू, जितेंद्र, गोपाल, गुलशन एवम रूपेश शुक्ला उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!