April 2, 2021
कामरान मेमन को मिली जिला सचिव की जिम्मेदारी
बिलासपुर. एनएसयूआई बिलासपुर के जिलाध्यक्ष तन्मीत छाबड़ा ने यूथ कॉंग्रेस के प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री व एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर अमन मेमन, अतीक खान, आफताब अली, गोपाल, विनय, कामरान खान, गोपी कौशिक की उपस्थिति में कामरान मेमन को बिलासपुर जिले का सचिव नियुक्त किया है। जिनकी नियुक्ति पर यूथ कॉंग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ता मे खुशी की लहर है। वही कामरान मेमन ने मिली जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने व संगठन को मजबूत करने की बात कही है।