मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल वितरण में शामिल हुए कन्हैया गंधर्व

 बिलासपुर. कोटा जनपद के सभापति एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में मिट्ठू नवागांव शासकीय उच्चतर माध्यामिक विद्यालय में शामिल हूए। मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए कन्हैया गंधर्व ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार गांव-गरीब और किसानों के लिए समर्पित होकर काम रही है। स्कूली बच्चों को मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकल वितरण किया जा रहा है। अब ये छात्राएं आसानी से स्कूल आना जाना कर सकती हैं। इस अवसर पर हरि सिंह पैकरा सरपंच प्रतिनिधि, लखन लाल गुप्ता , रामरतन पाव, कृष्णपाव, प्राचार्य संत कुमार पैकरा, इंद्रपाल पैकरा, वाई एस तवर सर, कार्यक्रम के संचालक सुशील कुमार पटेल उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!