April 10, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन ऑफिस में नवरात्रि के अष्ठमी के दिन कन्याभोज रखा गया
बिलासपुर. श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन आफिस में नवरात्रि अष्टमी के दिन कन्याभोज खिलाया गया फाउंडेशन लगातार कुछ ना कुछ सोसल कार्य करता रहता है याचकों को थोड़ा खुशी मिले इसके तहत काम करता रहता है आगे भी फाउंडेशन काम करता रहेगा गरीबो को आत्मनिर्भर बनाना रोजगार मुहैया कराना इसका मकसद है फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का मकसत है सभी को रोजगार मिले रोजी रोटी सब की चलती रहे इसके लिए आगे योजना तैयार कर काम करना है इंसमे सभी फाउंडेशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी थे.