July 20, 2021
कापन समपार आवश्यक रखरखाव हेतु आज सड़क यातायात की लिए बंद रहेगी

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत नैला-अकलतरा स्टेशनों के मध्य किमी. 683/27-29 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 348 (कापन फाटक) को, दिनांक 21 जुलाई 2021 (बुधवार) प्रातः 08 बजे से दिनांक 22 जुलाई 2021 (गुरुवार) शाम 06 बजे तक आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पास में ही किमी 681/8A-10A में स्थित मानव सहित समपार संख्या 347 (बोड़सरा फाटक) से उपलब्ध है।