May 11, 2024

पैराडाइज ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने गई महिला के पर्स से सोने के आभूषण पार

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने गई महिला के पर्स से सोने के आभूषण पार हो गये। महिला ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले युवतियों से पूछताछ कर रही है। वहीं सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सिंतबर रविवार को शाम करीब सात बजे मध्यनगरीय स्थित पैराडाइज ब्यूटी पार्लर में एक महिला मेकअप कराने गई थी। इस दौरान उनसे सोने के आभूषण को निकालने को कहा गया। अपने सारे जेवर को निकालने के बाद महिला ने पर्स में रख लिया। चेहरे की सफाई करने के लिये महिला के आंख में पट्टी भी बांध दी गई।  मेकअप पूरा होने पर महिला ने जब आंख खोली तो आभूषण और नगदी रकम से भरा पर्स गायब था। इधर उधर खोजने के बाद जब ब्यूटी पार्लर के एक कर्मचारी ने महिला के पर्स ढूंढ कर दिया तो महिला के होश उड़ गये, पर्स में रखे सोने के आभूषण गायब थे। चूंकि महिला और ब्यूटी पार्लर संचालिका के बीच पुरानी जान पहचान है इसलिये उन्होंने मौका दिया कि जिससे भी गलती हुई वह उसके सामान को लौटा दे। किंतु महिला के सोने के जेवर उसे नहीं मिले। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ सिविल लाइन पुलिस को घटना की सूचना दी। रात करीब साढ़े दस बजे सिविल लाइन पुलिस ने पैराडाइज ब्यूटी पार्लर में ताला जड़कर वहां काम करने वाली युवतियों को पूछताछ के लिये थाने ले आई। इसके पूर्व भी पैराडाइज ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने गई  एक महिला के सोने चांदी के आभूषण चोरी गये थे। इस मामले की लिखित में सिविल लाइन पुलिस से शिकायत भी की गई थी अब दूसरा मामला भी पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले में जांच पड़ताल की जा रही है इस लिये रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला का नाम प्रकाशित नहीं किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : राशन दुकान संचालक की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
Next post 58 प्रतिशत आरक्षण रद्द होने के लिये रमन सिंह जनता से माफी मांगें : कांग्रेस
error: Content is protected !!