May 12, 2024

VIDEO : राशन दुकान संचालक की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. राशन दुकान संचालक की मनमानी से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने सरपंच के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने आये ग्रामीणों ने बताया कि मृत व्यक्तियों के नाम पर दुकान संचालक द्वारा शासन से राशन लेकर काले बाजार में बेचा जा रहा है। प्रत्येक हितग्राहियों के हिस्से में तौल में गड़बड़ी कर राशन दुकान संचालक द्वारा जमकर घालमेल किया जा रहा है। ऐसे भ्रष्ट राशन दुकान संचालक को तत्काल प्रभावित से निलंबित करने की मांग ग्रामीणों ने की है। पूर्व भी शिकायत करने के बाद भी अभी तक इसे नहीं हटाया गया है।

कोटा ब्लाक के अंतर्गत जाने वाले ग्राम पंचायत नवागांव कर्रा के ग्रामीणों ने बताया कि राशन तौलने के लिये इलेक्ट्रानिक मशीन होने के बाद भी दुकान संचालक अपने हिसाब से तौल कर प्रत्येक ग्रामीणों के पांच से छह किलो अनाज दबा लेता है। ग्राम पंचायत में बकायता राशन दुकान संचालित करने के लिये दुकान की व्यवस्था की गई है किंतु वह अपने फार्म हाउस से राशन वितरण करता है। ग्रामीणों को दो किलो मीटर अनाज लेने उसके घर जाना पड़ता है। इसी तरह शक्कर को बिना तौल के ही वितरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा प्रत्येक हितग्राही परिवार के लिये चना का जो पैकेट दिया जाता है उसे भी वह खोलकर आधा निकालने के बाद मुनाफाखोरी कर रहा है। ग्रामीण जब इसका विरोध करते हैं उनका पूरा परिवार विवाद करने पर उतारू हो जाते हैं। जिन मृत व्यक्तियों के नाम से राशन दुकान संचालक द्वारा अनाज लिया जा रहा है उसकी पूरी सूची कलेक्टर को सौंपा गया है। लगभग 150 ऐसे हितग्राही है जो इस दुनिया में नहीं है लेकिन वितरण के डाटा में उन्हें जीवित घोषित किया गया है। बीते 13-09-2022 को रतनपुर तहसीलदार ने जब जांच पड़ताल की तो 60 किलो चावल के बदले 54 किलो तौल किया गया था। मीडिया में खबरे प्रकाशित की गई थी इसके बाद भी मामले को दबा लिया गया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा कि किसी अन्य इमानदार व्यक्ति को राशन वितरण का जिम्मेदारी सौंपा जाये। कलेक्टर बिलासपुर ने इस मामले में ग्रामीणों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
Next post पैराडाइज ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराने गई महिला के पर्स से सोने के आभूषण पार
error: Content is protected !!