May 11, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

पं. रविशंकर शुक्ल, यतियतन लाल एवं महाराजा अग्रेसन सम्मान के लिए आवेदन 3 अक्टूबर तक : सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा वर्ष 2022 हेतु राज्य स्तरीय पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान, यतियतन लाल सम्मान एवं अखिल भारतीय महाराजा अग्रसेन सम्मान (पुरस्कार) प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में किये गये अभिनव प्रयास के लिए पण्डित रविशंकर शुक्ल सम्मान, अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में किये अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए यतियतन लाल सम्मान एवं सामाजिक, समरसता यथा सभी वर्गाें में समभाव, सौहार्द, समाज सेवा के स्थाई कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, पयेजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थाई स्वरूप के कार्याें में जनभागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा वातावरण विकसित करने के योगदान के लिए महाराजा अग्रेसन सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाता है।  राज्य के इच्छुक आवेदक या संस्था 3 अक्टूबर 2022 शाम 5.30 तक आवदेन पत्र अपने जिले के कलेक्टर को प्रस्तुत कर सकते है। चयनित व्यक्ति अथवा संस्था को 2 लाख रूपये नगद राशि, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

जिला न्यायाधीश प्रवेश स्तर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी : 25 सितम्बर 2022 को आयोजित की जाने वाली जिला न्यायाधीश की प्रवेश स्तर परीक्षा 2021 (सीधी भर्ती) के लिए पात्र उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in से डाऊनलोड कर सकते है।

दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए आवेदन 3 अक्टूबर तक : समाज कल्याण विभाग द्वारा दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने के लिए उत्कृष्ट व्यक्ति एवं संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान से अंलकृत किया जाता है। चयनित व्यक्ति एवं संस्था को सम्मान के रूप में 1 लाख रू. राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। दानवीर भामाशाह सम्मान पुरस्कार वर्ष 2022 हेतु प्रविष्टियां 3 अक्टूबर 2022 तक समाज कल्याण संचालनालय, छत्तीसगढ़ रायपुर को उपलब्ध कराया जाना है। सम्मान के लिए व्यक्ति एवं संस्था का पूर्ण परिचय, छत्तीसगढ़ में निवासरत अथवा कार्यरत हो, व्यक्ति या संस्था द्वारा पूर्व में किये गये कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय हो, उक्त सम्मान के लिए ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टियां मान्य नहीं होगी। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्याें का विस्तृत विवरण, अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, उत्कृष्ट कार्यांे के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी के साथ इस हेतु अपेक्षित रखने वाले जिले के व्यक्ति या संस्था से 3 अक्टूबर 2022 तक प्रविष्टि आमंत्रित किया गया है। जिसे कार्यालय, समाज कल्याण बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते है।

जिले में अब तक 1322.6 मि.मी. औसत बारिश दर्ज  : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक   1322.6 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 999.6 मि.मी. से 323 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1559.8 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 961 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 1227.4 मि.मी., मस्तूरी में 1288.2 मि.मी., तखतपुर में 1431.1 मि.मी., कोटा में 1389.2 मि.मी., सीपत में 1392.2 मि.मी., बोदरी में 1436 मि.मी., बेलगहना में 1218.7 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।

ग्राम पंचायतों से 55.19 लाख रूपये की बकाया वसूली : जिले के 483 ग्राम पंचायतों में छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 77 के प्रावधानों के अनुरूप अनिवार्य कर, वैकल्पिक कर एवं फीस की वसूली की कार्यवाही की जा रही है। कर वसूली की लक्ष्य पूर्ति हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से ग्राम पंचायत के सचिव एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों द्वारा विगत माह अगस्त में 55 लाख 19 हजार 83 रूपये की कर वसूली की कार्यवाही की गई है। वसूली की यह कार्यवाही निरंतर जारी है। उप संचालक पंचायत ने उपरोक्त जानकारी देते हुए सभी कर दाताओं से अपील की है कि अनिवार्य रूप से करों की बकाया राशि जमा करायें। उन्होंने कहा है कि करों की आय से ग्राम पंचायत की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डीपी विधि महाविद्यालय में किया गया 55 यूनिट रक्तदान
Next post VIDEO : राशन दुकान संचालक की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
error: Content is protected !!