क्या हाथ में बाल्टी-मग्गा लेकर घूम रहीं Kareena Kapoor, जरा ध्यान से देखें फोटो


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस Kareena Kapoor आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट हो ही जाती हैं. कभी घर के बाहर, कभी शूटिंग के समय. करीना कपूर की हर तस्वीर पर फैंस अपना दिल हारते हैं लेकिन हाल ही में करीना की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो बहुत ज्यादा कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर एक्ट्रेस को हुआ क्या है?

करीना के हाथ में बाल्टी मग्गा
Kareena Kapoor सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस का हर अंदाज फैंस को खूब भाता है. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर आती नहीं कि लोग उन्हें वायरल कर देते हैं. हाल ही में करीना की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो कॉफी मग के बाल्टी मग्गा लिए नजर आ रही हैं. लेकिन करीना की तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए तो आपको फोटो की सच्चाई पता चलेगी.

करीना का स्वैग
इस तस्वीर में करीना (Kareena Kapoor) ने हाथ में कॉफी मग ले रखा है, लेकिन उनके पीछे खड़े शख्स ने हाथ बाल्टी और मग्गा पकड़ा हुआ है. तस्वीर को इस तरह खींचा गया है कि ऐसा लग रहा है एक्ट्रेस ने ही हाथ में कॉफी और मग्गा ले रखा है. एक्ट्रेस की ये फोटो खूब वायरल हो रही है. करीना कपूर इस दौरान जींस शर्ट पहने कैजुअल लुक में ही दिखाई दीं. वहीं आंखो पर काला चश्मा और हाथ में कॉफी मग उनके स्वैग को कई गुना बढ़ा रहा था. करीना इस दौरान काफी रीफ्रेश मूड में दिखाई दे रही थी. बता दें कि करीना लगातार कई कमर्शियल्स और फैशन ट्रेंड्स पर काम कर रही हैं.

लैक्मे फैशन वीक में करीना

बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के फिनाले की रात में नजर आईं. इस मौके पर करीना कपूर खा व्हाइट कलर के फ्लोर लेंथ सिमर गाउन में नजर आई. इसी के साथ बेबो ने अपना मेकअप भी न्यूड रखा था. बता दें कि उन्होंने ड्रेस के साथ कोई ज्वैलरी कैरी नहीं की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. करीना जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आने वाली है. ये फिल्म 2022 फरवरी में रिलीज होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!