कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय को फाइनल मैच मे  56 रन से हराया

बिलासपुर.  लॉ प्रीमियर लीग विधि  कप 2023 रविवार को फाइनल मैच खेला गया। जिसमें के.आर.लॉ कॉलेज ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय विधि विभाग को 56 रनों से हराकर विधि कप जीत लिया । खेल परिसर मैदान में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।के. आर.लॉ.की टीम 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 148 रन बनाए ।के. आर. लॉ के बल्लेबाज आलोक ने नाबाद 85 रनों की पारी खेली। जवाब में गुरु घासीदास विश्व विद्यालय की  पूरी टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गई । के. आर. लॉ कॉलेज के गेंदबाज शैलेंद्र आहूजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके फाइनल मैच में मैन ऑफ द सीरीज आलोक वा मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र आहूजा रहे। लॉ प्रीमियर लीग को सफल बनाने के लिए सभी लॉ डिपार्टमेंट  प्राचार्य , स्पोर्ट टीचर एवं विधि के खिलाडियो का योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!