KBC 12: ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख को बेघर करना अमिताभ को पड़ा भारी, मांगनी पड़ी माफी
नई दिल्ली. केबीसी 12 (KBC 12) में एक क्यूट लड़की ने हिस्सा लिया, जिससे बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित दिखे. कंटेस्टेंट ने अमिताभ से अपने मन की बात कही. कंटेस्टेंट ने अमिताभ से कहा कि वे शाहरुख खान को बहुत पसंद करती हैं. वे कहती हैं कि शाहरुख उनके फेवरेट एक्टर हैं और जब अमिताभ उन्हें ‘मोहब्बतें’ में डांटते हैं तो उन्हें बहुत बुरा फील होता है. अमिताभ भी कंटेस्टेंट की ये बात सुन चौंक गए.
रेखा रानी ने अमिताभ से जाहिर की नराजगी
अमिताभ ने कंटेस्टेंट को इस पर काफी सफाई दी, लेकिन कंटेस्टेंट ने उनकी एक नहीं सुनी. अमिताभ ने ये भी कहा कि वे नहीं, बल्कि शाहरुख ने उन्हें फिल्म में डांटा था. दिल्ली से आई कंटेस्टेंट रेखा रानी अपनी बात पर डटी रहती हैं.
अमिताभ को मांगनी पड़ी माफी
‘कभी खुशी कभी गम’ का जिक्र करते हुए कंटेस्टेंट कहती हैं कि तब तो अमिताभ ने शाहरुख को बेघर कर दिया था. साथ ही वे बताती हैं कि उन्हें घर से निकालने की वजह से वे काफी दुखी हुई थीं. इस पर अमिताभ को हाथ जोड़ कर माफी मांगना पड़ा. आगे अपनी सफाई में अमिताभ ने कहा ऐसा वे अपनी मर्जी से नहीं किए बल्कि उन्हें स्क्रिप्ट राइटर ने करने को कहा था.
जानें कौन हैं रेखा रानी
रेखा रानी केबीसी में आई एक कंटेस्टेंट हैं. उनका जीवन गरीबी में गुजरा है. उनके पिता ऑटो चलाते हैं. रेखा केबीसी के सेट से ढेर सारी इनामी राशी जीतकर जाना चाहती हैं. बता दें, अमिताभ और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में साथ काम किया है.