November 21, 2024

ये 3 चीजों से बना ले दूरी, वरना बहुत पछताएंगे

नई दिल्‍ली. अच्‍छा और सफल जीवन जीने के लिए कुछ बातें अपनानी जरूरी हैं. ऐसा भी कह सकते हैं कि सफल लोगों में कुछ बातें कॉमन होती हैं. यही वो चीजें या गुण हैं जो उन्‍हें सफल बनाने में अहम रोल निभाते हैं. महान विद्वान, अर्थशास्‍त्री और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्‍य ने भी ऐसी कई बातें बताईं हैं जो सफलता के ऊंचे आयाम छूने में मदद करती हैं साथ ही असफलता-अपमान, गरीबी के गर्त में गिराने से बचाती हैं.

इन 3 चीजों से हमेशा रहें दूर 

हर आदमी अपने जीवन में मान-सम्‍मान पाना चाहता है. लेकिन कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है जो घोर अपमान का कारण बनती हैं. लिहाजा ऐसी चीजों से दूर रहना ही बेहतर है. आज हम ऐसी ही 3 चीजों के बारे में जानते हैं जो अपमान का कारण बनती हैं.

दूसरों पर निर्भरता: ऐसे लोग जो हमेशा दूसरों पर आश्रित रहते हैं वह कभी न कभी अपमानित जरूर होते हैं. इसलिए हर काम के लिए दूसरों पर निर्भर न रहें. कर्मठ बनें और आगे आकर जिम्‍मेदारियां लें. कर्मठ, आत्‍मविश्‍वासी और आत्‍मनिर्भर लोग हमेशा हर जगह सम्‍मान पाते हैं.

अज्ञानता: अज्ञानी होना अपमान का कारण बनता ही है. वहीं ज्ञानी व्‍यक्ति हर जगह सम्‍मान पाता है. लिहाजा हमेशा ज्‍यादा से ज्‍यादा ज्ञान अर्जित करने की कोशिश करें और अपने जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर करें.

क्रोध: क्रोधी व्‍यक्ति कभी भी अपना संयम खो बैठता है और ऐसा काम कर बैठता है जो उसकी छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा गुस्से में बोले गए कड़वे शब्‍द व्‍यक्ति के कई दुश्‍मन पैदा करते हैं, वे कभी न कभी अपने अपमान का बदला लेते हैं. इस तरह गुस्‍सा करने से व्‍यक्ति कई तरह के नुकसान झेलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post AC की तरह दीवार पर टंग जाता है यह Cooler, बिजली का बिल आएगा आधे से कम
Next post सुनील गावस्कर ने कहा – 100वें टेस्ट में विराट कोहली करेंगे ये कमाल
error: Content is protected !!