May 3, 2024

मोदी से खड़गे का सीधा सवाल, दो करोड़ नौकरियां कहां गईं?

नई दिल्ली. लोगों से `मन की बात’ करनेवाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महंगाई हो या बेरोजगारी या फिर संसद की सुरक्षा का मामला, किसी भी मुद्दे पर किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं। ऐसे में बार-बार विपक्ष की ओर से उनसे सीधे सवाल पूछे जा रहे हैं। देश में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की महज बातें करनेवाली वेंâद्र सरकार के राज में आज भी बेरोजगारों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से सीधे सवाल पूछते हुए मोदी सरकार पर जबरदस्त प्रहार किया है। दरअसल, खड़गे ने रविवार को कहा कि बेरोजगारी देश में सबसे ज्वलंत मुद्दा है। भाजपा के नेतृत्व वाले वेंâद्र पर हमला करते हुए खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में खड़गे ने कहा, `देश के युवा पूछ रहे हैं कि प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां कहां हैं? भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफर इतना जटिल क्यों हो गया है?’ गौरतलब है कि इससे पहले भी खड़गे ने मोदी सरकार से बेरोजगारी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि भाजपा ने प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, जिसका मतलब है कि नौ वर्षों में १८ करोड़ नौकरियां पैदा की जा सकती थीं। उन्होंने दावा किया कि हमारा युवा अंधकारमय भविष्य की ओर देख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मंत्रिमंडल में युवा पीढ़ी की सहभागिता लोकतंत्र की अनूठी मिसाल, पूरी होगी सभी घोषणाएं- अमर अग्रवाल
Next post २ साल से नाबालिग से कर रहे थे दरिंंदगी, राजस्थान के ३ पुलिसकर्मियों पर रेप केस दर्ज
error: Content is protected !!