November 3, 2021
ख्वाब वेलफेयर फाउंडेशन ने दिये बेच कर लिया कइयों की जिंदगी रोशन करने का जिम्मा
बिलासपुर. संस्था तीन वर्षों से सेवा भाव से अनेक छोटे बड़े काम करते आई है । इस वर्ष 1 महीने के मेहनत और लगन से हजारों मिट्टी के दिये पेंट कर ऑनलाइन एव स्टाल के माध्यम से बेचा । संस्था की मीडिया प्रभारी वर्तिका सिंह ने बताया कि उन्होंने न केवल छत्तीसगढ़ परंतु बिहार , कर्नाटक , उत्तरप्रदेश एव अन्य 8 राज्यों में भी दिये भेजे । अध्यक्ष ब्रैंडन डिसूजा ने बताया कि इस फण्ड रेजिंग के मध्यम से सरकारी स्कूल में जाने वाले बच्चे जिनके पास जूते नही उन्हें जूते और सड़को में रात बिताने वालो को कम्बल देने का योजना तैयार किया गया है । बाई फ़ॉर अ कॉज के लिए द गुड स्टोर नाम से स्टाल कैफ़े युवा बिलासपुर एवं दिल्ली स्वेटर मार्किट में तीन दिन के लिये लगाया गया । कार्यक्रम को सफल करने के लिए अमल जैन ,रुपेश कुशवाहा , निमेष मिश्रा , इशिता चक्रबर्ती , आकांक्षा मंथा , आयुष अरोरा , प्रांशु शर्मा , पूर्णिमा पाटनवार , अमर सिंह , अक्षिता मंथा , अंजलि बरनवाल , कमल आर्य , प्रियंका , जैनिष , मनदीप , प्रकाश , अमन सलूजा , कारण एवं अन्य समाजसेवी कार्यकर्ता शामिल रहे ।