May 9, 2024

VIDEO प्रेसवार्ता : दूरबीन पद्धति से अपोलो के चिकित्सकों ने किया हार्ट की सर्जरी


बिलासपुर. अपोलो के डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति से 66 वर्षीय वृद्ध की हार्ट की सर्जरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश के बड़े शहरों में इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है लेकिन अपोलो के चिकित्सकों ने यह साबित कर दिया है कि अब बिलासपुर में भी कम खर्च में हाड पीडित मरीज का सफलता पूर्वक सर्जरी की जा सकती है और वह भी कम समय में और कम खर्च पर। उक्त बातें अपोलो अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉक्टरों ने कही।

अपोलो के चिकित्सकों ने बताया कि अगर मरीज किसी अन्य रोग से ग्रसित न हो तो दूरबीन पद्धति से हार्ड की सर्जरी कर मरीज को जीवनदान दी जा सकती है। चिकित्सकों ने बताया कि कोरबा क्षेत्र के रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी जिसकी आयु 66 वर्ष उसे हार्ड संबंधित समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके हार्ड की सर्जरी की जानी थी। डॉक्टरों ने एक टीम बनाकर दूरबीन पद्धति से मरीज के नाभी के पास एक छेद बनाकर उसकी सर्जरी की।


महज तीन चार दिन मरीज स्वस्थ हो गया जिसे मीडिया के समक्ष पेश भी किया गया। मीडिया कर्मियों ने उनसे बातचीत भी वह पूरी तरह से ठीक है। आयोजित प्रेस वार्ता में डॉक्टरों ने कहा कि आम तौर पर हार्ड की सर्जरी करने के लिये मरीज के सीने का हड्डी काटकर सर्जरी की जाती है जिसमें खतरे की पूरी संभावना होती है वहीं पीडि़त को ज्यादा खर्च करना पड़ता है। इसी तरह ब्लड की भी व्यवस्था करना पड़ता है। दूरबीन पद्धति से किए गए सफल सर्जरी को आपोलो के चिकित्सक एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निर्माण की जगह ध्वंसों और हादसों का इतिहास? : भारत की वैचारिक परम्परा के निष्कासन और बहिष्करण की संघी परियोजना!!
Next post सूचना का अधिकार जनता को प्रदत्त प्रमुख हथियार : अति. पुलिस अधीक्षक
error: Content is protected !!