KL Rahul ने ‘गर्लफ्रेंड’ की पोस्‍ट पर किया कमेंट, हो गए ट्रेंड


नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के रिलेशनशिप में होने को लेकर कई बार अफवाह उड़ चुकी हैं.  एक बार फिर ऐसी ही अफवाह को लेकर यह कपल ट्रेंड हो गया है. इसके पीछे कारण है एक सोशल मीडिया पोस्‍ट पर किया गया कमेंट.

दरअसल, अथिया ने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट की और क्रिकेटर ने झट से उस पर टिप्पणी कर दी. बस, फिर क्‍या था, वे ट्रेंड करने लगे. अथिया ने अपनी मां माना शेट्टी (Mana Shetty) के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ अपनी एक मनमोहक तस्वीर साझा की. उन्‍होंने इसे कैप्शन दिया, “कोई भी शब्द कभी भी इसके साथ न्याय नहीं कर सकता … मेरे पूरे दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं. आई लव यू, मम्‍मा.” कई सेलेब्स ने इस पोस्‍ट पर कमेंट करके माना को शुभकामनाएं दीं और ऐसा ही केएल राहुल ने किया. उन्होंने कमेंट सेक्‍शन में एक दिल का इमोजी पोस्ट किया.

इसी हफ्ते की शुरुआत में भी केएल राहुल ने अथिया की स्विमवियर पहने एक तस्वीर पर टिप्‍पणी कर और इंस्‍टाग्राम पर हलचल मचा दी थी. इस तस्‍वीर में अथिया शानदार लग रहीं थीं.

भले ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपने रोमांस की बात स्वीकार नहीं की है लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट और एक-दूसरे की तस्वीरों पर की गई टिप्पणियां काफी कुछ कह देती हैं. कहा जाता है कि यह कपल एक साल से अधिक समय से डेट कर रहा है और अक्सर ट्रेंड लिस्ट में जगह बना लेता है.

उनके रोमांस की खबरें सबसे पहले 2019 में आईं थी, जब उन्‍हें डिनर डेट और पार्टियों में एक साथ स्पॉट किया गया था. इतना ही नहीं केएल राहुल और अथिया कुछ महीने पहले एक साथ छुट्टियों पर भी गए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!