अंक राशिफल से जानें इस हफ्ते किन लोगों का जागेगा भाग्‍य

मूलांक 2, 3 और 7 के जातकों के लिए यह सप्‍ताह करियर के लिहाज से बहुत अच्‍छा रहेगा. उन्‍हें धन लाभ होने के भी प्रबल योग बन रहे हैं. आइए महर्षि कपि गुरुकुल के संस्थापक ज्योतिषाचार्य आलोक अवस्थी ‘वेदाश्वपति’ से जानते हैं कि अगला हफ्ता सभी 1 से 9 मूलांक के जातकों के लिए कैसा रहेगा.

मूलांक 1 (Mulank 1): इस सप्ताह लंबे समय से लंबित कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे. खर्चे अधिक होंगे और भागदौड़ रहेगी जिससे थकान का अनुभव करेंगे. भूमि से जुड़े विवाद के कारण मानसिक अशांति संभावित है. सिरदर्द एवं उच्चरक्तचाप से पीड़ा होगी.
शुभ रंग : केसरिया, शुभ अंक : 3

मूलांक 2 (Mulank 2): इस सप्ताह किसी वरिष्ठ व्यक्ति के मार्गदर्शन से धन लाभ प्राप्त करेंगे. अपने आकर्षक व्यक्तित्व एवं मधुर वाणी से कार्यक्षेत्र में सबके प्रिय बनेंगे. परिवार के साथ घर की सजावट पर ध्यान देंगे. वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा एवं संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा.
शुभ रंग : खाकी /भूरा, शुभ अंक : 5

मूलांक 3 (Mulank 3): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मेहनत से लाभ एवं सफलता प्राप्त करेंगे. भूमि से जुड़ा व्यापार करने वालों के लिए यह सप्ताह विशेष शुभ रहेगा. परिवार के साथ घूमने की योजना बनाएंगे. खर्चों पर ध्यान देने की जरूरत है.
शुभ रंग : केसरिया, शुभ अंक :  5

मूलांक 4 (Mulank 4): इस सप्ताह मन उत्साहित रहेगा एवं कार्यों को समय से पूर्ण करेंगे. स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही समस्याएं कुछ कम होंगी. इस सप्ताह किसी भी प्रकार का निवेश नहीं करना चाहिए.
शुभ रंग : नेवी ब्लू, शुभ अंक : 1

मूलांक 5 (Mulank 5): इस सप्ताह कोई अजनबी धन लाभ करवाएगा. धार्मिक कार्यक्रम में परिवार सहित सम्मलित होंगे. संतान को लेकर चिंतित रह सकते हैं. पित्त एवं कफ दोष से पीड़ित रहेंगे.
शुभ रंग : नेवी ब्लू, शुभ अंक : 1

मूलांक 6 (Mulank 6): इस सप्ताह आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. अपने आकर्षक व्यक्तित्व से अपने कार्य बनाते चले जायेंगे. पुराने निवेश के कारण लाभ प्राप्त होगा. परिवार में उत्सव का वातावरण रहेगा.
शुभ रंग : हल्का बैंगनी, शुभ अंक : 3

मूलांक 7 (Mulank 7): इस सप्ताह आपके सहकर्मी एवं मित्र सभी आपके सलाह लेने आएंगे. कार्यक्षेत्र में विशेष उन्नति प्राप्त करेंगे. यात्रा का योग बन रहा है परन्तु दुर्घटना की भी संभावना दिखती है, सावधान रहें.
शुभ रंग : गुलाबी, शुभ अंक : 2

मूलांक 8 (Mulank 8): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त करेंगे. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे एवं कोई उपहार भी प्राप्त करेंगे. घर एवं वाहन की मरम्मत में समय एवं धन खर्च करेंगे. पेट की समस्याओं को लेकर सावधान रहें.
शुभ रंग : हल्का बैंगनी, शुभ अंक : 3

मूलांक 9 (Mulank 9): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपने आत्मविश्वास एवं समझदारी से बड़ा लाभ प्राप्त करेंगे. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होने से मन परेशान रहेगा. पड़ोसियों से किसी भी तरह के विवाद से बचना हितकर होगा. घर की उत्तर दिशा को व्यवस्थित करना चाहिए जिससे धनप्राप्ति संभव हो.
शुभ रंग : हल्का लाल, शुभ अंक : 1

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!