नोनिया समाज की संख्या जानने गणना शुरू

बिलासपुर. छत्तसीगढ़ में नोनिया समाज की संख्या जानने के लिए सामाजिक स्तर से जनगणना किया जा रहा है। तिफरा में बैठक आयोजित कर सदस्यों को गण्ाना पत्रक वितरण किया गया। गणना पत्रक में परिवार के सदस्य,शिक्षा से लेकर आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देनी है। गांव-गांव जाकर गणना पत्रक फार्म भरा जाएगा।  छत्तीसगढ़ नोनिया सामाज के संरक्षक विश्वनाथ नोनिया ने बताया कि गणना पत्रक में छत्तीसगढ़ में नोनिया समाज में कितने लोग है, कहां-कहां रहते है, उनकी परिवार में कितने सदस्य हैं, कितने वयस्क, कितने अवस्यक, पुरुष, महिला, किसकी कितनी शिक्षा, कौन कौन किस नौकरी में कार्यरत है, किसके  पास कितना भुमि, मिसल खसरा नंबर, मिसल में जाति का उल्लेख, मिसल खसरा नंबर पर कृषक का नाम, दादा, परदादा और किसकी शादी विवाह किसके घर और कौन- कौन संबंधी के बारे में जानकारी दी जाएगी।  गणना पत्रक तैयार कर सभी के ग्राम में सामाजिक सर्वेक्षण किया जाना है। विश्वनाथ नोनिया ने इस संबंध में सभी से सहयोग करने अपील की है। आज भारत ो आजाद हुए 75वर्ष हो गया। प्रति वयस्क महिला, पुरूष से प्रतिवर्ष एक रुपये की सहयोग राशि समाज विकास व दिल्ली में आयोजित महारैली के व्यवस्था में छत्तीसगढ़ नोनिया समाज से सहयोग राशि प्रदान किया जाएगा। तिफरा के बैठक में अध्यक्ष देवव्रत नोनिया, विश्वनाथ नोनिया, बजरंग नोनिया,  संतोष कुमार,संतराम, नारायण नोनिया, देवकुमार, परदेशी, शंकर, संतोष, बसंत, बहादूर, शिवकुमार, गोवर्धन समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!