January 16, 2025

लूट के फरार आरोपी को कोनी पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. कोनी पुलिस ने बताया  कि प्रार्थी मुकेश खरे, निवासी-सूर्यवंशी मोहल्ला, सेमरताल का दिनांक-18/05/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 18/05/2022 को रात्रि करीबन 03ः00 बजे से 03ः30 बजे के मध्य मोटर सायकल में सवार तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके मोटर सायकल को रोकवाकर कर इसके मोबाईल को लूटपाट कर नुकीली वस्तु से मारपीट कर चोट कारित किये है, प्रकरण मे पूर्व मे 02 आरोपी गिरफ्तार है । प्रकरण मे एक अन्य आरोपी की गिरप्तारी शेष थी ।  प्रभारी कोनी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिह के कुशल नेतृत्व में मुखबीर से सूचना मिलने पर दबिश देकर घटना दिनांक से फरार आरोपी राजा ठाकुर उर्फ राजवीर उर्फ राज को पकड़कर पूछताछ मेमोरेण्डम कथन आधार पर जो अपने साथी विजय सिंह ठाकुर एवं राजेन्द्र कुमार साहू उर्फ युवराज उर्फ भतीजा के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया तथा लूट मे इस्तेमाल किये गये बटनदार चाकू को  जप्त कर  दिनांक 22.08.2022 को आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट तहत कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 15 साल तक झूठे सपने और भ्रामक वादों से छलने वाले भाजपाई अब झूठ की बुनियाद पर भ्रम फैला रहे हैं
Next post यातायात पुलिस की संयुक्त अतिक्रमण कार्यवाही
error: Content is protected !!