May 10, 2024

छठ पूजा के दौरान पटना के तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा

बिलासपुर.  छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए सूरत एवं हटिया के मध्य तीन अतिरिक्त फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । 09067/09068 सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल की सुविधा दिनांक 11 से 26 नवम्बर, 2021 तक इस गाडी का परिचालन रहेगा ।  09067 सूरत-हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल का परिचालन दिनांक 11, 18 एवं 25 नवम्बर, 2021 को प्रत्येक गुरुवार को सूरत  से रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत 09068 हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल का परिचालन दिनांक 12, 19 एवं 26 नवम्बर, 2021 को प्रत्येक शुक्रवार को इस गाड़ी का परिचालन हटिया से होगा । इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे । केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

दुर्ग – हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार :   राष्ट्रीय त्यौहारो एवं रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा के लिए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल की सुविधा 05 नवम्बर, 2021 तक चल रही है, इस गाड़ी के परिचालन दिनांक 03 दिसम्बर, 2021 तक विस्तार किया जा रहा है ।  यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को यह गाड़ी दिनांक 09 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2021 तक 08186 नंबर के साथ चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को दिनांक 10 नवम्बर से 03 दिसम्बर, 2021 तक 08185 नंबर के साथ चलेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 01 एसी टू एवं  04 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिवाली के दिन सार्वजनिक स्थानों पर जुआ के विरुद्ध 39 लोगों पर कार्रवाई
Next post बच्चों ताकतवर बनाना है तो खिलाएं ये 6 हेल्दी चीजें, बीमारियां हमेशा रहेंगी दूर, जानिए इनके लाभ
error: Content is protected !!