कच्ची शराब का धंधा करने वाली महिला को कोनी पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर.  पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर  शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23.01.2025 को थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली की घुटकू महामाई पारा में अवैध शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर कोनी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपीयां दुर्गा वर्मा पति अश्वनी वर्मा उम्र 31 साल साकिन महामाईपारा घुटकू थाना कोनी से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹2000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीयां के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।

अवैध शराब/गांजा/नशा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा अवैध रूप से नशे के व्यापार करने पर रोक लगाना है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, उ.नि मनोरमा तिवारी,प्र.आर. रमेश चंद्र पटनायक आरक्षक उदय पाटले, शैलेंद्र साहू का सराहनीय योगदान है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!