May 13, 2024

लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार के लिए कांग्रेसियों ने वितरित की सामग्री


बिलासपुर. कोरोना महामारी से हर कोई बेबस और लाचार है। स्थिति ये है कि, कोरोना से मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार तक परिजन नहीं कर पा रहे हैं। इसमें कई ऐसे भी हैं जिनका अंतिम संस्कार करने वाला तक परिवार में कोई नहीं है। ऐसे में इस स्थिति में शवों के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर कांग्रेसी आगे आए हैं। बिलासपुर में पीसीसी प्रवक्ता अभय नारायण राय ने पहल करते हुए कोरोना से मृत हुए लावारिश शवों के अंतिम संस्कार के लिए जिले के सभी थानों और अस्पतालों में अंतिम संस्कार में लगने वाले सामानों का वितरण किया जा रहा है। ताकि ऐसे शवों का भी सम्मान अंतिम संस्कार किया जा सके।जिसकी शुरुवात तोरवा थाने में 20 शवो के लिए शव के कपड़े,प्लास्टिक एवम अन्य समान देकर की गयीं। पीसीसी प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि, पीसीसी के निर्देश पर कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए कांग्रेस आगे आया है।इस विषम परिस्थिति में कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता लोगों के साथ है और इस संकट के समय मे लोगो की हर संभव मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीएमओ डॉ. गोबिन्द सिंह ने क्षेत्रवासियों से की वैक्सीन लगाने की अपील
Next post कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 26 अप्रैल तक जिला कन्टेनमेंट जोन घोषित
error: Content is protected !!