November 26, 2023
अवैध शराब का कारोबार करने वाले को कोनी पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हुते आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में थाना प्रभारी कोनी, निरीक्षक पौरूष पुर्रे के कुशल नेतृत्व में थाना कोनी क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई थी, मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के दबिश देकर आरोपी तीजराम यादव उर्फ गोंदू यादव के कब्जे से 15-15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के 03 जरिकेन मे भरी हुई 14-14 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 42 लीटर कच्ची महुआ शराब, को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।