January 15, 2022
16 व 20 जनवरी को कोरबा से चलने वाली कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
बिलासपुर. दक्षिण मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालुगुर स्टेशन के समीप समपार फाटक में रोड़ अंडरब्रिज निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके फलस्वरूप दिनांक 16 व 20 जनवरी 2022 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धौंन-पेंडकल्लु-रेनिगुंटा-जो लरपेट्टी-यशवंतपुर से चलेगी।