महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर कोटा पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर. मामले के संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान के तहत अब सुशासन तिहार के निर्देशों के पालन में अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा निर्देशित किया गया है। आज दिनांक 22.05.2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गनियारी में अवैध रूप से धनार्जन करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब निर्माण कर बिक्री कर रहे हैँ, मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारिओ को अवगत कराया गया जिनके निर्देशानुसार टीम गठित कर ग्राम गनियारी में रेड कार्यवाही करते हुये ग्राम गनियारी में आरोपी वीरेंद्र कुमार वर्मा पिता हरिराम वर्मा उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 5 लीटर क्षमता वाला प्लास्टिक जरीकेन में भरा हुआ 5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 02 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बोतल में भरा हुआ 2 लीटर अवैध महुआ शराब कुल जुमला 7 लीटर कीमती ₹1400 जब तक किया गया है तथा ग्राम गनियारी के आरोपी चंद्र भूषण वर्मा पिता स्व. कुंजराम वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी वर्मा मोहल्ला हलग्राम गनियारी के कब्जे से कल 525 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹105000 को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तोपसिंग नवरंग,सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे , आरक्षक 1086 भोप साहू, आरक्षक 1507 अजय सोनी, आरक्षक 1351 अखिलेश पारकर
आरक्षक 252 जलेश्वर साहू आरक्षक 1206 सोमेश्वर साहू
आरक्षक 902 रवि राजपूत
का विशेष भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!